घरेलू विवाद मे भाई ने भाई को जान से मार डाला
कवर्धा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 17 नवम्बर 2025 को घटित हत्या के गंभीर मामले में थाना कवर्धा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मामले की प्रार्थिया श्रीमती अमरिका बंजारे, निवासी वार्ड क्रमांक 01 रामनगर, कवर्धा द्वारा थाना कवर्धा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके दो पुत्रों—विनोद बंजारे (मृतक) एवं पिन्टू उर्फ श्रवण बंजारे के बीच घरेलू विवाद के कारण झगड़ा हुआ। रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 17.11.2025 को शाम लगभग 06.00 बजे मृतक विनोद एवं आरोपी श्रवण के बीच सब्जी बनाने की बात पर विवाद शुरू हुआ, जो देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया।
विवाद के दौरान आरोपी पिन्टू उर्फ श्रवण बंजारे द्वारा घर में रखी कुल्हाड़ी निकालकर अपने बड़े भाई विनोद बंजारे का पीछा किया गया, जिस पर विनोद घर से बाहर भागते हुए पिलारी नहर की ओर गया। आरोपी द्वारा लगातार कुल्हाड़ी से हमला कर मृतक के दाहिने कान के नीचे, माथे एवं गर्दन पर गंभीर चोटें पहुंचाई गईं। मृतक चोट लगने से जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी उसे नहर की ओर घसीट ले गया तथा वहीं पुनः कुल्हाड़ी एवं लकड़ी के बैठ से प्राणघातक वार किए, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 516/2025 धारा 103(1) भा.न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण, शव पंचनामा, गवाहों के कथन तथा आरोपी का मेमोरेण्डम लिया गया। अपने मेमोरेण्डम कथन में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, लकड़ी का बैठ और पहने हुए कपड़े छिपाकर रखने की जानकारी दी। आरोपी की निशानदेही पर यह सभी वस्तुएं बरामद कर विधिवत जप्त किया गया।
आरोपी पिन्टू उर्फ श्रवण बंजारे पिता स्व. मेलाराम बंजारे उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 रामनगर, अरोरा बिल्डिंग के पास कवर्धा को दिनांक 18.11.2025 को दोपहर 14:30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी की सूचना उसके भाई मनोज बंजारे को दी गई। मामले में साक्ष्य मिलने पर आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विवेचना जारी है एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
थाना कवर्धा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। जनता से अपील है कि किसी भी विवाद या अपराध संबंधी जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय पर आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़ें & फेसबुक पेज को फॉलो करे