Skip to main content

गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही अन्तर्राज्यीय वन्य जीव तस्करों का पर्दाफाश। विलुप्त प्रजाति सालखपरी (पैंगोलिन) एवं पैंगोलिन छाल (सेल) सहित तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

 दिनांक 27.10.2025 गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही अन्तर्राज्यीय वन्य जीव तस्करों का पर्दाफाश।  विलुप्त प्रजाति सालखपरी (पैंगोलिन) एवं पैंगोलिन छाल (सेल) सहित तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। 



थाना देवभोग एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही। 

विवरण - गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध गांजा, हीरा के साथ वन्य जीवों के तस्करी पर रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देषित किया गया था। दिये गये निर्देष के परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रातंर्गत मुखबिर एवं थाना पेट्रोलिंग को सक्रिय किया गया था। इसी क्रम में दिनांक 26.10.2025 को थाना देवभोग को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि मारूती कार क्रमांक OD 08 D 7638 एवं मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 05 C 9151 में विलुप्त प्रजाति के वन्य जीव सालखपरी (पैंगोलिन) तथा सालखपरी का छाल (सेल) अवैध रूप से बिक्री हेतु ओडिशा से देवभोग की ओर परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना देवभोग पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट खुटगांव पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था। कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताए हुलिए की एक सफेद रंग की मारूती कार एवं एक मोटर सायकल आते हुए दिखाई दिया। जिसे रोककर पूछताछ करने पर कार चालक अपना नाम भबतोष पात्र पिता परमेश्वर पात्र उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम अरेबेटा थाना कलमपुर जिला कालाहाण्डी (ओडिशा), परिचालक सीट में बैठे व्यक्ति अपना नाम गोरे बारिक पिता मोनो बारिक उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम रेगालपाली थाना कलमपुर जिला कालाहाण्डी (ओडिशा) तथा मोटर सायकल भ्थ् डिलक्स के चालक के नाम पुछने पर अपना नाम कौशल नागेश पिता खगेश्वर नागेश उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम ठिरलीगुड़ा थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ.ग.) का रहने वाला बताया। आरोपियों के वाहनों की तलाशी लेने पर मारूती कार की डिक्की से एक जीवित सालखपरी (पैंगोलिन) बरामद किया गया तथा मोटर सायकल डिलक्स से सालखपरी (पैंगोलिन) का छाल (सेल) प्राप्त हुआ, जिसे उपस्थित गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। जीवित सालखपरी (पैंगोलिन) का वजन 09.000 किलो ग्राम सालखपरी (पैंगोलिन) का छाल (सेल) वनज 6.13 कि.ग्राम को समक्ष गवहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी भवतोष पात्र एवं गोरे बारिक से सालखपरी (पैंगोलिन) का परिवहन एवं बिक्री के संबंध में पुछताछ करने पर सुनाबेड़ा वन्य अभ्यारण (ओड़िषा) से षिकार कर आरोपी कौषल नागेष ग्राम ठिरलीगुड़ा थाना देवभोग के पास बिक्री हेतु परिवहन करना जुर्म स्वीकार किये। तीनों आरोपियों कृत्य अपराध धारा 9,27,29,31,39(ख), 51(1)क, 52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 का अपराध घटित करना पाए जाने पर थाना देवभोग में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। मामले में बरामद जीवित सालखपरी (पैंगोलिन) को वन विभाग को विधिवत सुपूर्द कर जंगल सफारी रायपुर में छोडा गया है। गिरफ्तार आरोपी - 1) भवतोश पात्र पिता परमेश्वर पात्र उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम अरेबेटा थाना कलमपुर जिला कालाहाण्डी (ओडिशा) 2) गोरे बारिक पिता मोनो बारिक उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम रेगालपाली थाना कलमपुर जिला कालाहाण्डी (ओडिशा) 3) कौशल नागेश पिता खगेश्वर नागेश उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम ठिरलीगुड़ा थाना देवभोग जिला 


 गरियाबंद (छ.ग.) जप्त सामग्री -  एक जीवित सालखपरी (पैंगोलिन) वजन 09.000 किग्रा  सालखपरी का छाल (सेल) वजन 6.13 किग्रा  एक सफेद रंग की मारूती कार क्रमांक OD 08 D 7638  एक मोटरसायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 05 C 9151

Popular posts from this blog

When Should You Hire a Personal Injury Lawyer? (Hint: It's Sooner Than You Think)

When Should You Hire a Personal Injury Lawyer? (Hint: It's Sooner Than You Think). Learn the critical timing and signs that mean you need legal help now. Dealing with an accident's aftermath can be tough. Many don't know how important timing is when looking for a lawyer. So, when should you hire a personal injury lawyer? The answer is clear: right after the accident. Protecting your rights begins the moment an accident occurs. Don't underestimate the importance of a personal injury attorney timeline . Insurance companies try to reduce claims fast, so victims need legal help immediately. The time right after an injury is key. Taking quick action can save evidence, protect your rights, and help you get more compensation. Experienced lawyers know how to quickly build a strong case. Key Takeaways Contact a lawyer immediately after an accident Preserve critical evidence early in the process Professional legal help prevents insurance company manipulation Early interventio...

The Small Business Legal Checklist: 5 Documents You Need to Protect Your Company

The Small Business Legal Checklist: 5 Documents You Need to Protect Your Company. Learn which essential legal documents safeguard your business. The Small Business Legal Checklist: 5 Documents You Need to Protect Your Company Starting a business is exciting and full of possibilities. To protect your dream, you need to prepare legally. The small business legal checklist helps you keep your company safe and set for success. Protecting your business can feel like a big task. But knowing the right legal documents is key. Smart business owners see legal preparation as a way to avoid risks and build a strong foundation. This guide will show you the important documents every small business needs. We'll cover how to protect your ideas and set clear rules for your business. You'll learn about the five essential documents that can change your business's legal standing. Key Takeaways Legal documents are critical for small business protection Proper documentation helps minimize po...

How is Property Divided in a Divorce? A State-by-State Overview

Learn How is Property Divided in a Divorce? A State-by-State Overview to understand your rights and navigate asset division confidently across the US. Dividing property in a divorce can be tough and emotional. Each state in the U.S. has its own way of handling this. This means the rules can change a lot, affecting how assets are split between spouses. There are mainly two legal ways to divide assets: community property and equitable distribution. These methods decide how to split marital assets. The differences can greatly impact the financial future of both spouses. Divorce asset division is not the same for everyone. Things like state laws, how long you were married, your financial situation, and what assets you have matter a lot. If you're getting a divorce, knowing your state's laws is key to protecting your money. Key Takeaways Property division laws differ significantly between states Two primary legal approaches exist: community property and equitable distribution ...