घटारानी जतमई घूमने गए 2 लोगो से 7 लोगो ने की लुट पाट सभी आरोपी गिरफ्तार।
Date 20-11-2025
गरियाबंद पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर डकैती के अपचारी बालक सहित 07 आरोपियों को किया गया, गिरफ्तार।
👉🏻 थाना छुरा एवं साइबर सेल टीम की संयुक्त कार्यवाही।
विवरण - दिनाक 18.11.2025 को प्रार्थी तुलेष्वर सेन अपने दो दोस्त डिगेश्वर यादव और कलीराम यादव के साथ जतमई-घटारानी घुमने के लिए गये थे। शाम करीबन 04 बजें घटारानी मंदिर दर्शन कर वापस जतमई रोड में आ रहे थे। उसी समय केडिआमा के तलाब से कुछ दुर आगे पर तीन मोटर सायकल में सात लोग सवार होकर उन्हे पीछे से ओवरटेक कर मो0सा0 को रोकवाया मोटर सायकल के चाबी को खिच कर निकाल लिया और अन्य व्यक्तियों के द्वारा गंदी गंदी गाली गलौच कर मारपीट कर तीनो से तीन नग मोबाइल और कुल 4400 रूपये को लूट कर भाग गये। प्रकरण में प्रथम दृष्टिया डकैती का अपराध का घटित करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध धारा 296,115(2), 310(2) भा.न्या.सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुस गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा थाना प्रभारी छुरा एवं सायबर सेल टीम को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देष दिये गये। जिसके परिपालन में थाना छुरा एंव साइबर सेल टीम के द्वारा आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर सक्रिय किया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर द्वारा बताये गये आरोपी संदेही आरोपी 01) सत्यम साहू पिता नंद कुमार साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बरोण्डा थाना राजिम, 02) टिकु उर्फ टिकेष्वर यादव पिता भगवानी यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खम्हरियाडीह थाना देवरबीजा जिला बेमेतरा 03) हेमंत साहू उर्फ हिरेष साहू पिता रमेष साहू उम्र 23 वर्ष निवासी बरोण्डा थाना राजिम 04) करन साहू पिता छबिराम साहू उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम नया बस्ती करेलीछोटी थाना मगरलोड जिला धमतरी 05) योगेष्वर उर्फ योगु निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम स्कूलपारा बरोण्डा थाना राजिम 06) राहुल गेंडरे पिता राजा गेंडरे उम्र 26 वर्ष निवासी विधानसभा रायपुर जिला रायपुर एवं विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर सभी ने बारी-बारी से अपना जुर्म स्वीकर किया। आरोपियों के कब्जे से डकैती के तीन नग मोबाइल को बरामद कर समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पेष किया जा रहा है। आरोपी योकेष्वर निषाद, राहुल गेंडरे एवं सत्यम साहू अतदन अपराधी है। जिनके विरूद्ध पूर्व में गरियाबंद, धमतरी एवं रायपुर में अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध है।
👉🏻 गिरफ्तार आरोपी -👇🏻
01) सत्यम साहू पिता नंद कुमार साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बरोण्डा थाना राजिम जिला गरियाबंद।
02) टिकु उर्फ टिकेष्वर यादव पिता भगवानी यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खम्हरियाडीह थाना देवरबीजा जिला बेमेतरा 03) हेमंत साहू उर्फ हिरेष साहू पिता रमेष साहू उम्र 23 वर्ष निवासी बरोण्डा थाना राजिम जिला गरियाबंद।
04) करन साहू पिता छबिराम साहू उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम नया बस्ती करेलीछोटी थाना मगरलोड जिला धमतरी।
05) योगेष्वर उर्फ योगु निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम स्कूलपारा बरोण्डा थाना राजिम जिला गरियाबंद
06) राहुल गेंडरे पिता राजा गेंडरे उम्र 26 वर्ष निवासी खम्हारडीह रायपुर जिला रायपुर।
07) विधि से संघर्षरत बालक।
👉🏻 जप्त सामग्री -
01) लूट के तीन नग मोबाइल एवं नगदी रकम 02) घटना में प्रयुक्त दो नग मोटर सायकल व एक नग स्कूटी।
👉🏻 अपराधिक रिकार्ड -
01) आरोपी राहुल गेेंडरे पिता राजा गेंडरे निवासी खम्हारडीह के विरूद्ध पूर्व मंे थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 177/2023 धारा 294,323 भादवि0, अपराध क्र. 288/24 धारा 25 आम्र्स एक्ट, थाना सिविल लाईन अपराध क्रमांक 550/2023 धारा 294,506,327 भादवि0, थाना विधानसभा अपराध क्रमांक 80/2025 धारा 296,115(2),351(2) बीएनएस. के तहत अपराध पंजीबद्ध है।
02) आरोपी योकेष्वर निषाद पिता हुमन निषाद के विरूद्ध थाना मगरलोड (धमतरी) में अपराध क्रमांक- 232/2024 धारा 411,34 भादवि0 एवं धारा 41 (1$4) सीआरपीसी0 के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध है।
03) आरोपी सत्यम साहू पिता नंद कुमार साहू साकिन बरौंडा के विरूद्ध थाना राजिम में अपराध क्रमांक - 253/2025 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध है।
हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़ें & फेसबुक पेज को फॉलो करे