Hot Posts

6/recent/ticker-posts

टागिया से सर को काटा पुरानी रंजीश के कारण किया गया हत्या। kondaganv purani ranjish ke karan hatya, sar kati lash

टागिया से सर को काटा पुरानी रंजीश के कारण किया गया हत्या।

सर कटे लाश की पहचान कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

दिनांक 08.12.2025 

👉🏻अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में कोण्डागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता
👉🏻सर कटे लाश की पहचान कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
👉🏻पुरानी रंजीश के कारण किया गया हत्या।
नाम आरोपी:- श्यामलाल नेताम पिता गंगाराम नेताम उम्र 26 वर्ष निवासी कुरूभाट थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागांव।
                 
 दिनांक 06.12.2025 को सूचक कमलेश पटेल ने थाना विश्रामपुरी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि चनाभर्री के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जिसका सर धड़ से गायब है बदन पर चेकदार फुलशर्ट पहना हुआ है कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रं. 65/2025 कायम कर जॉच में लिया गया।

 अज्ञात शव के मिलने व मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पंकज चंद्रा (भा.पु.से.) के द्वारा घटना की बारीकी से जांच करने हेतु निर्देश दिया गया जिस पर अति.पु.अधी. श्री कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री अरूण नेताम केे नेतृत्व में टीम गठित कर मर्ग जांच प्रारंभ किया गया।

 घटनास्थल का निरीक्षण फारेंसिक टीम व डॉग स्कॉट से कराया गया एवं गठित टीम के द्वारा किया गया, साथ ही शव निरीक्षण किया गया, मृतक का सर नही होने से पहचान कार्यवाही में कठीनाई उत्पन्न हो रही थी, जिस पर टीम के द्वारा आस पास के गुम इंसान एवं ग्रामों में पता तलाश किया गया, इस दौरान लगभग आसपास के सभी ग्रामों में पता तलाश किया जा रहा था। शव के कपड़े के आधार पर मृतक की पहचान बाड़ागांव निवासी लच्छिन्दर पाण्डेय के रूप में हुआ। मृतक का सर धड़ से गायब था, जिससें प्रथम दृष्टया हत्या होना प्रतीत हो रहा था, जिस पर टीम के द्वारा हत्या के कारण, मृतक का सर एवं हत्यारे के संबंध में पता तलाश प्रारंभ किया गया।
 मृतक लच्छिन्दर पाण्डेय को दिनांक 03.12.2025 को विश्रामपुरी बाजार में अंतिम बार देखा गया था, जहॉ से उसके संबंध में खोजबीन चालु किया गया, मृतक एवं आरोपी के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नही हो पा रही थी, इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि लच्छिन्दर पाण्डेय का विश्रामपुरी साप्ताहिक बाजार मे श्यामलाल नेताम एवं रामु नेताम के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से मृतक दिखाई नही दिया है, संदेह के आधार पर श्यामलाल नेताम को तलब कर पुछताछ प्रारंभ किया गया, जो लच्छिन्दर पाण्डेय को नही जानना बता रहा था, जब कड़ाई से पुछताछ किया तो बताया कि दिनांक 28.11.2025 को बाड़ागांव सोसायटी में झगड़ा हुआ था, जिसके कारण वे मृतक के प्रति आपसी रंजीश रखे हुए थे,दिनांक 03.12.2025 को भी पुनः साप्ताहिक बाजार विश्रामपुरी में मृतक के साथ झगड़ा होने पर उसे अपने साथ मोटर सायकल मे ले जाकर चनाभर्री के जंगल में ले जाकर टंगीया से वार कर उसके सर को धड़ से अलग कर हत्या कर दिया तथा पहचान छुपाने के लिए उसके सर को कुरूभाठ के तालाब के पास छिपाकर रखना बताया।

 आरोपी के निशानदेही पर मृतक के सर एवं हत्या में प्रयुक्त टंगीया को विधिवत जप्त किया गया है। आरोपी श्यामलाल नेताम के द्वारा हत्या करना स्वीकार्य करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जहॉ से रिमांड पर जेल भेजा गया है।